Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/पति से मोबाइल पर हुआ विवाद, महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, August 28, 2025

SAHARSA/पति से मोबाइल पर हुआ विवाद, महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के मुकुंद नगर गांव में 26 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद बसनही थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.

मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पंचायत के मुकुंद नगर वार्ड एक निवासी राजा मंडल की पत्नी सुबी कुमारी का बीते बुधवार की रात पंजाब में रह रहे पति राजा मंडल से किसी बात को लेकर मोबाइल पर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद सुबी कुमारी अपने कमरे में सोने चले गयी. गुरुवार की सुबह मृतका की सास व ननद जगने व देर तक कमरे का दरवाजा बंद देख आवाज लगायी. कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसी को बुला खिड़की का दरवाजा तोड़ने पर पाया कि सुबी कुमारी घर में लगे फंखे के सहारे फंदे से लटक रही है. जिसके बाद मामले की सूचना बसनही थाना पुलिस को दी गयी. मालूम हो कि मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना के मक्कड़ी गांव निवासी मिथलेश मंडल की पुत्री सुबी कुमारी का लगभग चार वर्ष पूर्व रघुनाथपुर पंचायत के मुकुंद नगर वार्ड एक निवासी स्व कामो मंडल के पुत्र राजा मंडल के साथ हुई थी. मृतका का पति राजा मंडल परिवार के भरण पोषण को लेकर पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करता है. जबकि मृतका अपने सास व ननद के साथ घर पर रह रही थी. थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.