Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/बैलवा हमको संगठन से बाहर करवा दिया, तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, August 20, 2025

BIHAR/बैलवा हमको संगठन से बाहर करवा दिया, तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

पटना. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने मनेर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने राजद के स्थानीय सांसद भाई बीरेंद्र पर जोरदार हमला किया.

हालांकि, तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए बगैर ही भाई वीरेंद्र पर टिप्पणी की और अपने संबोधन में उन्हें ‘बैलवा’ कह दिया. तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि बैलवा हमको संगठन से बाहर करवाया है.

पहले भी भाई वीरेंद्र रहे हैं निशाने पर

तेज प्रताप यादव ने यहां लोगों के बीच कहा, 'बैलवा बेलगाम घूम रहा है. उसको आपलोग नाथने का काम कीजिए. जैसे कृष्ण भगवान ने कालिया नाग को नाथा था, उसी तरह से मनेर की महान जनता बैलवा को नाथने का काम करेगी. बैलवा हमको संगठन से बाहर करवा दिया. हमको संगठन से तुम बाहर करवा सकता है, लेकिन जनता के दिल से नहीं निकाल सकते.' अभी कुछ दिनों पहले जब राजद विधायक भाई बीरेंद्र और मनेर के एक पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया था तब उस वक्त भी तेज प्रताप यादव नेभाई बीरेंद्र को घेरा था.

शेयर किया था कार्टून

तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कार्टून शेयर कर पूछा था, ' क्या राजद अपने विधायक भाई बीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी. मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया. अब देखना है कि बवाल करनेवालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए.'