Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: दोस्त के साथ घूमने गई महिला CO के साथ बदसुलूकी, अश्लीलता करने का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, July 19, 2025

Bihar News: दोस्त के साथ घूमने गई महिला CO के साथ बदसुलूकी, अश्लीलता करने का आरोप

सासाराम में दरिगांव थाना क्षेत्र के गीता घाट जंगल में घुमने गए रोहतास जिले की सूर्यपुरा की महिला CO और सारण जिले के रिविलगंज सीओ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है ग्रामीणों ने उनके साथ धक्कामुक्की की.

जंगल में ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच हुई नोंकझोंक का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ स्थानीय युवक महिला सीओ से आईडी दिखाने की मांग कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि पहाड़ में आकर 'यही सब काम' करने आए हैं क्या? इस पर महिला सीओ का साथी जवाब देता है कि यह प्रशासन की गाड़ी है लेकिन ग्रामीणों ने फिर तीखे सवाल किए - 'कहां के सीओ हैं?', 'गाड़ी खड़ी कर इतनी दूर क्यों गए थे?', 'जंगल में रंगरेलियां मनाने आए हो क्या?'

ग्रामीणों ने लगाया अश्लीलता फैलाने का आरोप

इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दोनों अधिकारी गीता घाट जंगल में अश्लील गतिविधियों में संलिप्त थे, ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद रहकर इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया.

मामले को लेकर बढ़ा विवाद

इस पूरे प्रकरण ने अब तूल पकड़ लिया है, जहां एक ओर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों अधिकारी चर्चा में आ गए हैं, वहीं दूसरी ओर सूर्यपुरा अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की सत्यता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि एफआईआर में कई तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

वीडियो में यह भी देखा गया कि कुछ युवक महिला अधिकारी से सीधे सवाल करने लगे, जबकि कुछ अन्य युवकों ने उन्हें रोकते हुए माहौल शांत करने की कोशिश की. फिलहाल यह मामला जांच के घेरे में है.

थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने बताया, ''सीओ अपने सहयोगी के साथ प्राकृतिक स्थल का भ्रमण कर रही थीं, तभी दो बाइक पर सवार छह युवक वहां पहुंचे और लूटपाट का प्रयास करने लगे. जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ का ड्राइवर भी मौके पर पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ भी हाथापाई करते हुए पिटाई कर दी.''

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. हालांकि, सूर्यपुरा की महिला सीओ की ओर से इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

Author : रंजन सिंह राजपूत