मृतका की पहचान 25 वर्षीय निर्मला देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जिससे नाराज होकर पति और ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि महिला को संतान न होने के कारण ससुरालवालों ने मौत के घाट उतारा.
बोरे में बंद मिला महिला का शव
पुलिस को मृतका के पिता ने शुक्रवार सुबह 7 बजे जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घर और आसपास के क्षेत्रों की जांच शुरू की. घर के अंदर तीन फीट के गड्ढे और खेत से लेकर पोखर तक कुल 10 गड्ढे खोदने के बाद पोखर के पास से बोरे में बंद महिला का शव बरामद किया गया. शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ससुर चंदेश्वर मेहता को हिरासत में लिया है. जबकि पति राजू मेहता और अन्य आरोपी फरार हैं.
महिला अक्सर बनाती थी रील
मृतका की यह दूसरी शादी थी, जो दो साल पहले राजू मेहता से हुई थी. दोनों ही तलाकशुदा थे और पहले विवाह से किसी को संतान नहीं थी. महिला अक्सर रील बनाती थी, जिससे पति और सास-ससुर नाराज रहते थे. इस कारण आए दिन घर में झगड़े होते थे. गुरुवार रात भी झगड़े की आवाजें आई थीं, जिसके बाद अचानक सब शांत हो गया. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस अधिकारी का बयान
कुनौली SHO राजू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास छानबीन की. खेत से लेकर पोखर तक हमने 10 गड्ढों को खोदा, तब लास्ट में पोखर के पास मौजूद गड्ढे खोदे तो उसमें से बोरे में बंद शव को बरामद किया है. शव देख कर प्रतीत हो रहा है कि महिला की पहले गला दबाकर हत्या की गई है. उसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर गाड़ दिया गया है.