Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/बाइक छिनतई की घटना में अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश, बाइक बरामद, चार गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 17, 2025

MADHEPURA/बाइक छिनतई की घटना में अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश, बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में हो रही बाइक छिनतई व लूटपाट की घटना को अंजाम देने में अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छिनी गयी बाइक को बरामद करते हुए घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.

गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के मीरगंज-जदिया पथ पर लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत में मुरलीगंज से जदिया लौट रहे बाइक सवार जदिया (सुपौल) थाना के जदिया गांव निवासी इमरान से तीन बदमाशों ने बाइक, मोबाइल व तीन हजार लूट लिया था. घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस दर्ज कर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने छापेमारी की. इस दौरान लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत के केवटगामा वार्ड संख्या-14 निवासी मनीष कुमार पिता मनोज यादव व सिहपुर गढ़िया पंचायत के वार्ड संख्या-04 निवासी रंजीत कुमार पिता रविन्द्र यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों घटना में बाइक को बिक्री कर दिए जाने की बात कही. इस दौरान पुलिस ने घटना के उपयोग में लाये गये मोबाइल व बाइक को जब्त कर लिया. दोनों के निशानदेही पर पुलिस लूट की बाइक खरीदने वाले खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रौंकी वासा वार्ड संख्या छह निवासी किशोर कुमार पिता कपिलदेव शर्मा के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किशोर कुमार के निशानदेही पर आलमनगर थाना के भखना वासा बसनवारा निवासी संदीप कुमार पिता भोलन सिंह के घर छापेमारी की. बाइक बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में घट रही लूट की घटना में अन्तर जिला गिरोह की संलिप्त है. सभी के मोबाइल की जांच की जा रही है. घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.