Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/लव-सेक्स-धोखा, फिर मर्डर की साजिश; बोलेरो से कूदकर भागी वरना…गर्लफ्रेंड से बेवफाई की सनसनीखेज स्टोरी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 11, 2025

SUPAUL/लव-सेक्स-धोखा, फिर मर्डर की साजिश; बोलेरो से कूदकर भागी वरना…गर्लफ्रेंड से बेवफाई की सनसनीखेज स्टोरी

वादा, प्रलोभन, शादी का झांसा और फिर धोखे देकर जान मारने का असफल प्रयास। लव-सेक्स-धोखा के बाद जान मारने की साजिश का यह रोंगटे खड़े कर देने वाला सनसनीखेज मामला बिहार के सुपौल से प्रकाश में आया है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में की है। जहां इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में एक युवक ने एक युवती को पहले शादी का झांसा दिया, फिर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती की हत्या की साजिश भी रच डाली।

हालांकि युवती ने साहस दिखाते हुए थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि चांद नाम के एक युवक से उसका प्रेम संबंध था। चांद ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और इसी बहाने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि बीते सोमवार को जब उसके पिता मजदूरी के लिए दिल्ली रवाना हुए, उसी रात करीब 10 बजे प्रेमी चांद उसके घर पहुंचा और कहा, कि चलो आज तुम्हारा मुझसे निकाह होगा।

जब युवती चांद के साथ उसके घर पहुंची तो वहां न कोई मौलवी था, न ही कोई निकाह की व्यवस्था। वह कुछ समझ पाती उससे पहले चांद और उसके परिजन आपस में कानाफूसी करने लगे। पीड़ित युवती का आरोप है कि साजिश रची जा रही थी कि उसे बोलेरो गाड़ी में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले जाकर हत्या कर दी जाए। जब वह घर से बाहर निकलने लगी तो आरोपियों ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाकर जबरन ले जाने लगे। रास्ते में वह गाड़ी से कूदकर भाग चली। युवती का आरोप है कि उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया कि उनके और चांद के बीच कोई संबंध थे तो उसकी हत्या कर दफन कर दिया जाएगा।

किसी तरह जान बचाकर पीड़ित युवती घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। पिता के दिल्ली में रहने के कारण केस दर्ज कराने में बिलंब हुआ। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते तीन महिलाओं समेत आठ पर केस दर्ज कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।