बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसकी सहेली ट्यूशन पढ़ने गई हुई थी, जिससे कमरा खाली था। जब वह वापस लौटी तो कमरे में पल्लवी को फंदे पर झूलते देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कमरे से मृतका का मोबाइल भी जब्त किया है और मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
चार साल से था प्रेम संबंध, अंतिम कॉल प्रेमी का
पुलिस के अनुसार, पल्लवी का पटना निवासी आदित्य कुमार नामक युवक से चार साल से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए हुई थी। इसके बाद आदित्य ने भागलपुर में रहना शुरू कर दिया था। शनिवार को दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी, जिसके बाद रविवार को पल्लवी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि आदित्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अंतिम कॉल उसी का था। कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर मोबाइल से मिले कुछ सुराग भी खंगाले जा रहे हैं।
पल्लवी का मेडिकल अफसर बनने का था सपना
मृतका के ममेरे भाई उदित कुमार ने बताया कि पल्लवी रजौन की रहने वाली थी। वह पैरामेडिकल कोर्स पूरा करने के बाद भागलपुर में बड़ी बहन के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह अक्सर पास के गर्ल्स हॉस्टल में अपनी सहेलियों से मिलने जाती थी। पढ़ाई में मेधावी पल्लवी का सपना मेडिकल अफसर बनने का था। परिवार के अनुसार वह अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर बेहद गंभीर थी।
बहन की आंखों में सवाल
पल्लवी की बड़ी बहन रंजू देवी ने बताया कि पल्लवी उनके साथ ही रहकर पढ़ाई कर रही थी और वह बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रही थी। न तो उसने किसी परेशानी की बात की और न ही कोई संकेत दिया कि वह मानसिक तनाव में है। बहन का कहना है कि हमें आज भी यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसा कदम उठा सकती है। पूरे परिवार में इस घटना के बाद गहरा मातम है और परिजन सदमे की हालत में हैं।
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने फिलहाल यूडी केस (अस्वाभाविक मृत्यु) दर्ज कर लिया है और पल्लवी के मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स व सोशल मीडिया संवादों को खंगाल रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं पल्लवी को आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों पर और अधिक स्पष्टता मिल सकेगी। वहीं, आदित्य से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि पल्लवी ने यह कदम आखिर क्यों उठाया।
भागलपुर शहर के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर के एसएम कॉलेज रोड स्थित एक लॉज में रह रही 24 वर्षीय छात्रा का शव रविवार को मिला। पल्लवी कुमारी का शव उसकी सहेली के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।