खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के बोरहा बहियार स्थित मक्के के खेत से रविवार को पुलिस ने एक तीन वर्षीय बालक का शव बरामद किया। मृत बालक के शव की पहचान स्थानीय मोहनपुर पंचायत के वार्ड-8 निवासी एतवारी साह उर्फ बौकू साह के पुत्र मंजेश कुमार के रुप में हुई है। परिजनों ने बालक की हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मंजेश शनिवार की सुबह अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वो गुम हो गया किसी को पता नहीं चला। घर के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन मंजेश का कुछ पता नहीं चला।
इस संबंध में मंजेश के पिता ने थाना में पुत्र की गुमशुदगी का आवेदन भी दिया था। चौथम थाना पुलिस सनहा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। इस बीच रविवार को पुलिस को किसी ने सूचना दी, कि मक्के के खेत में एक बालक का शव है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। शव को किसी जानवर ने नोंच भी लिया गया था। शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया गया कि मंजेश का पिता टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। बालक की हत्या गला घोंटकर की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।