Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura Bihar BJP: बिहार भाजपा नेता के घर 50 लाख की बड़ी चोरी, शादी समारोह में गए थे, जांच में जुटी पुलिस - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 12, 2025

Madhepura Bihar BJP: बिहार भाजपा नेता के घर 50 लाख की बड़ी चोरी, शादी समारोह में गए थे, जांच में जुटी पुलिस

Bihar BJP: मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित ओम भवन में रविवार की रात बिहार के कद्दावर भाजपा नेता के घर भीषण चोरी हुई है. बीजेपी नेता का यह घर मधेपुरा सिंहेश्वर मेन रोड पर है. चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली. आवेदन के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

भाजपा के बड़े नेता डॉ अमोल राय के पुत्र पीड़ित डॉ प्रियरंजन भास्कर ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर एक शादी समारोह में गए हुए थे. घर की देखरेख की जिम्मेदारी पहरेदार नरेश यादव पर थी. सोमवार सुबह नरेश यादव ने फोन कर चोरी की सूचना दी, जिसके बाद वे तत्काल मधेपुरा पहुंचे.

Fb4Bc75F 1Fe9 42E0 Bef0 Ad9Bffbea66B
जांच करती पुलिस की टीम

क्या बोले डॉ भास्कर

डॉ भास्कर ने बताया कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और गोदरेज तोड़कर करीब 9.50 लाख रुपये नकद और लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए. घटना के बाद थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.

31Bace54 79D1 40Cc B06F Cdff1D0D6082
चोरी के बाद बिखरा सामान

सीसीटीवी में क्या दिखा

पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कार गेट के पास रुकती दिखी. फुटेज में वाहन का कुछ हिस्सा ही नजर आ रहा है. पुलिस आसपास के और कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पहरेदार नरेश यादव ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे वह मालिक को बिना सूचना दिए घर में ताला लगाकर अपने गांव भोज खाने के लिए चले गए थे. सुबह में जब यहां पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.

पीड़ित डॉक्टर के पिता प्रो. अमोल राय ने कहा कि चोरों ने घर में रखा सारा कीमती सामान चोरी कर लिया. तीनों गोदरेज का ताला तोड़ कर सारा आभूषण निकाल लिया. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस टीम पूरी सक्रियता से जांच में जुटी हुई है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.