सहरसा के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच गोबर चिपकाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को तीन गोली मार दी और उनके बेटे को लाठी-डंडों से पीटा। दोनों का शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। घटना बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के जमाल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 की है।
जहां पीड़ित फुलेंद्र साह के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार को पड़ोसी भवानी साह ने उनके टांट पर गोबर चिपका दिया। इस पर फुलेंद्र साह ने विरोध किया। विवाद बढ़ने पर भवानी साह और उनके अन्य लोगो द्वारा मारपीट शुरू कर दी।
दोनों पैर में लगी गोली
इसी दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी मे फुलेंद्र साह को पहली गोगी बाएं जांघ, दूसरी दाएं जांघ और तीसरी सिर को छूकर निकल गई। वहीं उनके बेटे ब्रजेश कुमार(24) को भी लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना के बाद दोनों घायलों को पहले सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया।
जहां दोनों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि पड़ोसियों से पहले से जमीन विवाद चल रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।