Kosi Live-कोशी लाइव Love Affair: 55 की उम्र में प्रेमी से बच्चा पैदा करना चाहती थी आठ बच्चों की मां, मंदिर में रचायी शादी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 18, 2025

Love Affair: 55 की उम्र में प्रेमी से बच्चा पैदा करना चाहती थी आठ बच्चों की मां, मंदिर में रचायी शादी

समस्तीपुर की एक खबर की चर्चा हर तरफ चल रही है. क्योंकि एक 55 वर्षीय महिला ने प्रेमी से बच्चा कराने के लिए शादी रचायी है. हालांकि महिला आठ बच्चे की मां है. आठ बच्चों की मां ने मोह-माया त्यागकर प्रेमी के साथ मंदिर में शादी की है.

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक गांव में आठ बच्चों की मां ने अपने से आधे से कम उम्र के युवक से मंदिर में शादी रचायी.

आठ बच्चों की मां ने प्रेमी से की शादी

महिला की उम्र 55 साल है. वहीं उसका प्रेमी का उम्र 22 साल है. ग्रामीणों की माने तो महिला के पति की मृत्यु दस वर्ष पहले हो चुकी है. पति की मौत के बाद वह गांव में बच्चों के साथ थी. इसी बीच गांव के एक युवक से प्रेम हो गया. जिसकी परिणति शादी में तब्दील हुई. दोनों ने गांव के ही एक मंदिर में जाकर सात फेरे ले लिये. दोनों ने एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार भी किया.

प्रेमी के बच्चे की मां बनने के लिए रचायी शादी

शादी के बाद महिला ने खुलेआम कहा कि वह बुधना से बेहद प्यार करती है. अब उसका सपना है कि वह उसके बच्चे की मां बने. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. किसी को यह सच्चा प्यार लग रहा है तो कोई इसे उम्र का ढलता असर बता रहा है. फिलहाल दोनों एक साथ रह रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि उन्होंने समाज की परवाह किये बिना अपने दिल की आवाज सुनी है.