Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा में मरने से पहले बुजुर्ग ने बचाई 10 लोगों की जान, मामला जाकर हैरान रह जाएंगे आप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 18, 2025

MADHEPURA/मधेपुरा में मरने से पहले बुजुर्ग ने बचाई 10 लोगों की जान, मामला जाकर हैरान रह जाएंगे आप

जिले के रामपट्टी में एक विशालकाय 150 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि चार मवेशी भी इस पेड़ के वजह से घायल हो गए. इसके बाद आसपास के क्षेत्र के लोग विशालकाय पीपल के पेड़ को देखने के लिए पहुंचते रहे.

इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद तेज आंधी के वजह से पेड़ गिर गया. पेड़ को लंबाई और मोटाई काफी अधिक है. जिस वजह से पेड़ रामपट्टी वार्ड सात निवासी 80 वर्षीय बिंदेश्वरी यादव के घर की ओर गिर गया. इस दौरान बिंदेश्वरी यादव घर के बाहर मचान पर बैठे थे. जो पेड़ के चपेट में आ गए. वह मचान सहित पेड़ के नीचे दब गए. जिस वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मरने से पहले बचाई लोगों की जान

जबकि एक गर्भवती गाय सहित दो भैंस और दो गाय भी इसमें घायल हो गई. इस पेड़ के वजह से बिंदेश्वरी यादव का तीन कमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस मचान पर बिंदेश्वरी बैठे थे उस पर पेड़ गिरने के कुछ देर पहले दस की संख्या में लोग बैठे थे. सभी को बिंदेश्वरी यादव के द्वारा भगा दिया गया था. और वह अकेले ही वहां मौजूद थे. घटना के बाद मुखिया विजय सिंह, सरपंच सहित अन्य लोग घटनास्थल पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. इस दौरान डायल 112 की टीम सहित थाना से पुलिस बल के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी आपदा की राशि

वहीं विशाल पेड़ को काटकर सड़क से हटाने के लिए वन विभाग की टीम भी स्थल पर पहुंचकर पेड़ हटाने के दिशा में कार्य कर रही थी. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि पेड़ की चपेट में आने के वजह से एक वृद्ध की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं अंचल अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी को भेजकर रिपोर्ट की मांग की गई है. रिपोर्ट आने के बाद आपदा की राशि की प्रक्रिया की जाएगी.