बेगूसराय में मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मंदिर में सोए अवस्था में पुजारी को मौत के घाट उतारा है.
घटना लाखो थाना क्षेत्र के पंसल्ला गांव की है. मृतक की पहचान पंसल्ला गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी शम्भू सिंह (55) के रूप मे हुई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रात करीब डेढ़ बजे इस घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार सुबह मृतक का शव खून से लथपथ हालत में मिला. बताया जा रहा है कि पुजारी की किसी से कोई दुशमनी नहीं थी. हालांकि घटना की जांच में जुटी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया है.
गांव के मंदिर में ही सोते थे पुजारी
घटना के संबंध में मृतक के भतीजे प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उसके चाचा गांव में ही बने मंदिर में पूजा-पाठ किया करते थे. पूजा करने के बाद वे मंदिर में ही सोया करते थे. सोमवार रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात अपराधियों ने चाचा को सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार सुबह इस हत्या की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि चाचा कि किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. इसलिए उन्हें किसी पर हत्या का शक नहीं है.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस घटना के संबंध में लाखो थाना प्रभारी राजीव रंजन के अनुसार पुजारी की गोली मारकर हत्या हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पायेगा. लेकिन एक गोली लगने की बात सामने आ रही है. एफएसएल की टाम मौके पर पहुंच कर पड़ताल में जुट गई है. हत्या की वजह और किसने इस घटना को अंजाम दिया है, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.