घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोतीटोला गांव की है. मृतक की पहचान मोतीटोला गांव निवासी शिव प्रसन्न सिंह के 50 वर्षीय बेटे सत्येन्द्र सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है.
हमले के वक्त खेत में काम कर रहे थे पिता
बताया जा रहा है कि मृतक जयप्रकाश सिंह खेत की तरफ गए थे. इसी दौरान पहली पत्नी का बेटा विष्णु कुमार वहां पहुंचा और पिता पर तलवार से वार कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जयप्रकाश सिंह की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जयप्रकाश ने कर रखी थी दो शादियां
घटनास्थल पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि मृतक जयप्रकाश सिंह ने दो शादियां कर रखी थी. संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हो चुकी थी. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि संपत्ति विवाद को लेकर ही पहली पत्नी के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
: