Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा जंक्शन पर शराब के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 26, 2025

SAHARSA/सहरसा जंक्शन पर शराब के साथ एक गिरफ्तार

सहरसा. सहरसा जंक्शन पर अंग्रेजी शराब के साथ आरपीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 750 एमएल की 16 बोतल बरामद किया गया. घटना शुक्रवार रात्रि की है. आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ टीम सहरसा जंक्शन पर गश्त कर रही थी. कुछ देर पहले पूर्णिया से सहरसा के लिए ट्रेन आई थी. प्लेटफार्म नंबर 3 के पास ओव ब्रिज रैंप के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला. आरपीएफ को देखते वह व्यक्ति भागने लगा. आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. जब उस व्यक्ति के सामान की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी कीमत 12,480 रुपए बताई जा रही है. आरपीएफ ने तुरंत इसकी सूचना सहरसा एक्साइज विभाग टीम को भी दी. मौके पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची. आरपीएफ ने मामला उत्पाद विभाग को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि शराब बेचने के लिए लाया गया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय राजेश कुमार पिता बालेश्वर यादव वार्ड नंबर 8 अमहा सुपौल का निवासी बताया जा रहा है.