Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल शातिर अपराधी जयकुमार यादव गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 26, 2025

MADHEPURA/जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल शातिर अपराधी जयकुमार यादव गिरफ्तार

शंकरपुर. जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल शातिर अपराधी जयकुमार यादव को पुलिस गिरफ्तार शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. जय कुमार यादव के विरुद्ध शंकरपुर थाने में तीन आपराधिक मामला दर्ज है. इस बाबत थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि भतनी थाना क्षेत्र के बेल्हा गोपालपुर वार्ड तीन निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र जयकुमार यादव (वर्तमान पंचायत समिति पति) के ऊपर शंकरपुर थाना में तीन आपराधिक मामला दर्ज है. गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन जयकुमार यादव पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था.जयकुमार ने सहयोगी शातिर अपराधी भोला यादव व अन्य के सहयोग से मछहा में बन रहे बालिका छात्रावास में मजदूरों को धमकाने व रंगदारी नहीं देने पर मजदूरों को डराने गोली फायर करने का आरोप था. इसके बाद में इनके ही सहयोगी भोला यादव के घर से बालिका छात्रावास रंगदारी में ली गयी सामान एवं एक देसी मास्केट को बरामद किया था. इस संदर्भ में शंकरपुर थाना कांड संख्या – 215/24 कांड दर्ज किया गया था. उक्त अपराधी को भतनी थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर शंकरपुर थाना सहित अन्य थानों में दर्जनों अपराधिक मामला दर्ज है. कागजी प्रक्रिया पूरा कर जेल भेजा जा रहा है.