सौरबाजार . बैजनाथपुर घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक दुकानदार से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर 12 हजार रुपए लूट लिया. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर की है. जानकारी अनुसार बैजनाथपुर चौक संचालित पूजा स्वीट्स कार्नर के संचालक पप्पू कुमार साह रविवार को दोपहर दुकान से अपने गांव सपहा बाइक से खाना खाने जा रहे थे कि बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के सामने पीछे से अपाची बाइक पर सवार दो युवक ने ओवरटेक करते रोककर हथियार का भय दिखाते उनके पास जेब में रखे 12 हजार रुपए निकाल चलते बने. घटना के बाद पीड़ित ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी व बैजनाथपुर थाना में भी आवेदन देकर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग किया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इससे पहले उनकी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है एवं अब रुपया लूट लिया. मामले में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमरज्योति ने बताया कि अबतक आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002