Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 6, 2025

SAHARSA/सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम


बलवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम पसर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान बलवा थाना क्षेत्र के बरसम गांव निवासी दिलीप कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शिवन राम का बेटा था। दिलीप अपने पांच भाई-बहनों में चौथे स्थान पर था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार, दिलीप कुमार मदनपुर चौक के पास टहलने निकला था, तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने जब घायल युवक को देखा तो तुरंत उसके परिवार को सूचित किया।

परिवारवालों ने डायल 112 पुलिस की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायल दिलीप को बरियाही अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, दुर्भाग्यवश सहरसा सदर अस्पताल पहुंचते ही दिलीप की मौत हो गई। जैसे ही परिवारवालों को मौत की खबर मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि दिलीप राज्य से बाहर मजदूरी करता था और चार महीने पहले ही घर लौटा था। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।