Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa News: पल भर में टूट गईं एक ही परिवार के दो बच्चों की सांसें, हादसा देख कांप उठी लोगों की रूह - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 26, 2025

Saharsa News: पल भर में टूट गईं एक ही परिवार के दो बच्चों की सांसें, हादसा देख कांप उठी लोगों की रूह


घर के समीप ही पानी भरे गड्ढे किनारे करने गये थे शौच प्रतिनिधि, सोनवर्षाराज काशनगर थाना क्षेत्र के असनही वार्ड 10 में बुधवार की दोपहर शौच के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार, काशनगर पंचायत के असनही वार्ड 10 के निवासी दो सगे भाई सचेन मुखिया का पुत्र 8 वर्षीय अभिषेक कुमार व अनिल मुखिया की पुत्री 6 वर्षीय खुशबू कुमारी घर के समीप ही पानी भरे गड्ढे किनारे शौच करने गये थे. इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में चले जाने से दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों की खोजबीन के बाद दोनों बच्चों का शव पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया. एक साथ दो बच्चों के पानी में डूबने से मौत की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों को भीड़ जुटने लगी. घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही काशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. इधर, घटना की सूचना पर मुखिया प्रवेंद्र कुमार सिंह उर्फ कुमकुम व पंसस प्रतिनिधि धीरज कुमार पंकज ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.