Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/15 साल की लड़की से रेप, चाचा ने भतीजी से खेत में की दरिंदगी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 6, 2025

BIHAR/15 साल की लड़की से रेप, चाचा ने भतीजी से खेत में की दरिंदगी


बिहार के जहानाबाद जिले से 15 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना घोसी के हुलासगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। रिश्ते में चाचा लगने वाले एक शख्स ने ही अपनी भतीजी को हवस का शिकार बना दिया। इस संबंध में पीड़ित के पिता के ने पुलिस को मामले की सूचना गई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम के साथ पहुंचकर मुआयना किया। बताया जा रहा है कि किशोरी अपने खेत में घास काट रही थी इसी दौरान आरोपी चाचा वहां पहुंच गया। गुरुवार की दोपहर उसने पीड़िता से जबरन दुष्कर्म किया।

घटना के बाद किशोरी ने अपने मां-बाप को आपबीती सुनाई। इसके बाद आरोपी युवक के परिजन को पीड़ित किशोरी के परिजन के द्वारा शिकायत करने पर मारपीट भी की गई। सूचना मिलने पर एसडीपीओ घोसी-2 संजीव कुमार, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से जांच की।

सीडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस गहराई से सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार एक बार पहले भी आरोपी के द्वारा किशोरी के साथ हैवानियत की गई थी। मगर उस समय बदनामी के डर से और लोगों के द्वारा बीच बचाव किए जाने पर आरोपी से माफी मंगवाकर उसे छोड़ दिया गया था। उसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।

अब इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति कायम है। लोगों का कहना है कि आरोपी दबंग परिवार से आता है। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की को तत्काल मेडिकल जांच के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा है।

Sports