मधेपुरा में बुधवार सुबह तालाब किनारे एक युवक की लाश मिली है। युवक के पिता ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। पिता का कहना है, 'वो सुंदर नहीं था, इसलिए पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी।'
मृतक के पिता के मुताबिक, 'पत्नी ने कहा भी था कि घर आओगे तो मरवा दूंगी। मंगलवार को वो ससुराल गया था। इसके बाद तालाब किनारे लाश मिली है।' घटना आलमनगर थाना क्षेत्र के नवगछिया नहर के पास की है।
मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या-7 निवासी करण कुमार (23) के रूप में हुई है। शव के पास युवक की बाइक भी पड़ी थी। घटना के बाद से बहू और ससुराल वाले फरार हैं।
गांव वालों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। परिजनों ने इस हत्या के लिए ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।

2 साल पहले शादी हुई, एक बेटी भी है
करण कुमार के पिता रंजीत कुमार सिंह ने बताया, 'बेटा मंगलवार की शाम अपने ससुराल आलमनगर के नवगछिया टोला गया था। आज सुबह उसका शव पोखर किनारे मिला। करण की हत्या चाकू से सिर और मुंह पर वार कर की गई है। दो साल पहले करण की शादी हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची भी है।'
पत्नी का 6 महीने से चल रहा था अफेयर
रंजीत कुमार ने आगे बताया, 'करण का शादीशुदा जीवन ठीक चल रहा था। 6 महीने से बहू का अफेयर शुरू हुआ इसके बाद से दोनों में झगड़े होने लगे थे। बहू का लौआलगान के एक युवक से अवैध संबंध था, जिससे करण की शादीशुदा जिंदगी में समस्याएं बढ़ गई थीं।'
जान से मारने की मिली थी धमकी
पिता ने आरोप लगाया, 'करण को लगातार धमकियां मिल रही थीं कि अगर वह ससुराल आया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। मंगलवार को जब करण ससुराल गया तो वहां उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और शव को पोखर किनारे फेंक दिया।'
घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उदाकिशुनगंज SDPO अविनाश कुमार ने बताया, 'मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।'