Kosi Live-कोशी लाइव Khagaria News: खगड़िया के एसपी का रौद्र रूप, बहादुरपुर ओपी अध्यक्ष समेत 3 सिपाही और 2 चौकीदार निलंबित - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 19, 2025

Khagaria News: खगड़िया के एसपी का रौद्र रूप, बहादुरपुर ओपी अध्यक्ष समेत 3 सिपाही और 2 चौकीदार निलंबित


खगड़िया। Khagaria News: खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। अनुशासनहीनता और संदिग्ध विभागीय आचरण को लेकर बहादुरपुर ओपी अध्यक्ष अजय कुमार, सिपाही नागेश्वर राम, मनोज कुमार, भीम कुमार, चौकीदारों में सुरेश कुमार व दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एसपी द्वारा निलंबित अधीनस्थों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अगले आदेश तक बहादुरपुर ओपी अध्यक्ष की कमान राजेश्वर गुप्ता को सौंपी गई है।

अलौली-पड़री के आशुतोष कुमार की शिकायत पर हुई कार्रवाई

अलौली- पड़री के आशुतोष कुमार ने एसपी से शिकायत की थी, कि, 13 मार्च को वे बोलेरो से बरैय गांव से करीब दो बजे रात में अपने गांव को जा रहे थे, कि, पोखरा गांव के समीप बहादुरपुर ओपी की पुलिस द्वारा बोलेरो को जांच- पड़ताल के लिए रोक लिया गया।
बनाकर बेगूसराय के बखरी स्थित एक एटीएम से 80 हजार निकलवाकर, पैसे लेने के बाद उन्हें और बाकी लोगों को मुक्त कर दिया गया।
एसडीपीओ-टू ने की मामले की जांच
मामले को गंभीर मानते हुए एसपी द्वारा पूरे मामले की जांच सदर एसडीपीओ-टू, अलौली, संजय कुमार से कराई गई। एसडीपीओ द्वारा सीसीटीवी, घटनास्थल का निरीक्षण, जीपीएस मैप एवं सभी पक्षों से पूछताछ के आधार पर एसपी को समर्पित रिपोर्ट में उक्त पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध बताई गई।
उक्त पुलिस कर्मियों का आचरण कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं एक अयोग्य पुलिस कर्मी होने का बताया गया। एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। कुछेक भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की नींद उड़ी हुई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ से जांच कराई गई। आरंभिक तौर पर ओपी अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सभी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने के निर्देश दिए गए हैं। राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया।