Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/पति के बाद अब पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे का सरेंडर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 19, 2025

BIHAR/पति के बाद अब पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे का सरेंडर


बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर के चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने पूर्णिया न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। इससे पूर्व राजा कुमार के पिता एवं भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने इसी मामले में पहले ही पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए कोर्ट में सरेंडर किया था।

राजा कुमार के सरेंडर किए जाने की पुष्टि भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है। राजा कुमार उर्फ राजकुमार पर गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपया लेकर शूटर मंगाने का आरोप है। हत्याकांड में नाम आने के बाद से वह फरार बना चल रहा था ।

जिसको लेकर पुलिस ने उसके घर की कुर्की- जब्ती भी की थी। बता दें कि व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते बर्ष दो जून को अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या घर कर दी थी। पिछले साल काफी हाई- प्रोफाइल इस हत्याकांड में संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार एवं विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।