Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: फ्री में आइसक्रीम नहीं दी, दुकानदार के मुंह में पिस्तौल ठूंस मार दी गोली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 25, 2025

Bihar News: फ्री में आइसक्रीम नहीं दी, दुकानदार के मुंह में पिस्तौल ठूंस मार दी गोली


भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां महज एक आइसक्रीम के लिए दुकानदार को जान गंवानी पड़ी. सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान लगे मेले में आइसक्रीम बेच रहे 22 वर्षीय दुकानदार दुखन तांती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि सरधो निवासी दुखन तांती से एक युवक ने मुफ्त में आइसक्रीम मांगी, लेकिन इनकार करने पर बदमाश ने उसकी जान ले ली.


आरोपी ने मुंह में मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांडव यादव नामक युवक दुकानदार के पास आया और फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा. दुखन के इनकार करने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौज की और फिर झगड़ा शुरू कर दिया. विवाद बढ़ते ही पांडव ने दुखन के मुंह में पिस्तौल डालकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मेले में अफरातफरी मच गई.

स्थानीय लोग पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दुखन को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस निर्मम हत्या की खबर सुनकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया. दुखन की मां सुमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

आरोपी पहले भी कर चुका है अपराध

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पांडव यादव और उसके पिता कपिल यादव इलाके में बदमाशी और नशे के लिए कुख्यात हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में आइसक्रीम मांगने आया और जब दुकानदार ने मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

 

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, छापेमारी जारी

घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस निर्मम हत्या से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.