Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: गंगा स्नान कर दंड दे रहे बेटे के सामने ही वाहन ने मां को कुचला, मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, February 12, 2025

Bihar News: गंगा स्नान कर दंड दे रहे बेटे के सामने ही वाहन ने मां को कुचला, मौत


प्रतिनिधि, बिहपुर

मंगलवार को नन्हकार के एनएच-31 पर गंगा घाट से लौटने के क्रम में एक महिला की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. महिला की पहचान झंडापुर निवासी मृत्युंजय चौधरी की पत्नी रूसी देवी के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक रूसी देवी अपने पुत्र सत्यम कुमार के साथ गंगा घाट पर स्नान की. इसके बाद सत्यम द्वारा दंड दिया जा रहा था. दंड देते हुए उसे मड़वा महादेव मंदिर तक जाना था लेकिन रास्ते में ही पहले बाइक से धक्का लगने से उसकी मां बीच सड़क पर गिर गई, जब तक वह संभल पाती इससे पहले खगड़िया की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उसे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुत्र सत्यम के सामने यह सारी घटना हुई. सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजन के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल पर झंडापुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अनियंत्रित पिकअप से कुचल कर बच्ची को मौत, विरोध में एनएच जाम

कहलगांव. रसलपुर थाना क्षेत्र के आमापुर के समीप एनएच-80 पर मंगलवार के दोपहर अनियंत्रित पिकअप ने सड़क पार कर रही प्रदीप मंडल की पुत्री लाडो कुमारी को सामने से रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप वैन को पकड़ लिया और चालक को भी पकड़ कर मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-80 जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण गाड़ी ऑनर के बुलाने की मांग करने लगे. माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या होने के कारण झारखंड से आने-जाने वाले दर्जनाें वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थोड़ी देर में रसलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले किया. लगभग एक घंटे बाद रसलपुर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन पर शादी का सामना लदा था.