राजेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट/
छातापुर( सुपौल)छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड 1 स्थित प्रा.विद्यालय यादव राम टोला नरहेया विद्यालय के रसोइया रुकिया देवी के सेवानिवृत होने पर बुधवार को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मौके पर प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने सेवानिवृत हुए रसोइया को टोपी व माला पहना कर,अंग वस्त्र चादर, जूता,मोजा छाता,स्वेटर तथा श्रृंगार आदि समान देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर वातावरण गमगीन हो गया था।मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद दिलाए। एचएम कंचन कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में एक न एक दिन सबका रिटायरमेंट होना है लेकिन ईमानदारी तथा निष्ठा से किए गए कार्यों को लेकर उनका चर्चा हमेशा होते रहता है।उन्होंने कहा रसोइया रुकिया देवी मेरी मां समान थी। वह पाक कला में निपुण थी।उन्होंने प्रत्येक दिन साफ सफाई कर बच्चो का गुणवत्ता पूर्ण मीनू के हिसाब से भोजन बनाती थी तथा बच्चों के बीच परोसती थी।उनके कर्तव्य निष्ठा को विद्यालय परिवार सदा याद रखेंगे।मौके पर सहायक शिक्षक फैज अहमद शिक्षिका पिंकी कुमारी चंचल कुमारी अध्यक्ष राम कुमार राम ,सरिता देवी, बुधनी देवी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
