Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 छात्र को मारी टक्कर:सहरसा सड़क हादसे में 1 की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 1, 2025

SAHARSA/ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 छात्र को मारी टक्कर:सहरसा सड़क हादसे में 1 की मौत


सहरसा में मंगलवार को अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 छात्र को टक्कर मार दिया। जिससे एक छात्र की मौके पर ही मौत और दूसरा छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही घटना की जानकारी सिमरी बख्तियारपुर थाना को दी।

मृत छात्र की पहचान घोघसम गांव वार्ड नं 5 निवासी सनोज यादव के बेटे प्रीतम कुमार(16) और जख्मी छात्र सलखुआ थाना क्षेत्र के अलानी गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्र सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के टैगोर पब्लिक स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था और इस बार मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था।

इस घटना के संबंध में मुखिया विनय कुमार यादव ने बताया कि टैगोर पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक ने मोटरसाइकिल से दो छात्र को पानी लाने बाजार भेजा था। इसी दौरान दोनों छात्र का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और दूसरे छात्र की स्थिति नाजुक है। ये स्कूल के व्यवस्थापक की घोर लापरवाही है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

मृत छात्र के मामा परमानंद कुमार का कहना है कि स्कूल के कर्मी छात्र से काम करवाते है। कल उन्होंने मेरे भगना को अपना मोटरसाइकिल देकर पानी लाने भेजा था। उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।