Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत: सहरसा में सामान की डिलीवरी को लेकर जा रहे थे, - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 9, 2025

SAHARSA/हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत: सहरसा में सामान की डिलीवरी को लेकर जा रहे थे,


सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत अंतर्गत सपहा वार्ड नंबर 15 के निवासी सुशील भगत(60) के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक किराना सामान की डिलीवरी का काम करते थे और हादसे के वक्त साइकिल पर सामान लेकर सौर बाजार की ओर जा रहे थे।

तभी सौर बाजार के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सौर बाजार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फोन पर मिली हादसे की सूचना

मृतक के बेटे चंदन कुमार ने बताया कि पिता के सड़क हादसे की सूचना फोन पर मिली। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें पिता की मौत की खबर मिली। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में मातम छा गया है।

आरोपी चालक से पूछताछ जारी

सौर बाजार थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि हादसे के बाद हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।