Kosi Live-कोशी लाइव Car Accident: मां का दाह संस्कार कर लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, बड़े पुत्र की मौत; छोटा भाई और बहनोई गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 9, 2025

Car Accident: मां का दाह संस्कार कर लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, बड़े पुत्र की मौत; छोटा भाई और बहनोई गंभीर


मां का दाह संस्कार कर लौट रहे बड़े पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना में छोटे पुत्र, बहनोई समेत अन्य चार रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के जय मंगलागढ़ मोड़ के समीप की है। मृतक की पहचान एजनी परोरा निवासी कौशल कुमार सिंह सिंह उर्फ मनोज कुमार के रूप में की गई है । वहीं मृतक के छोटे भाई  किशोर कुमार सिंह के साथ मृतक के बहनोई गौतम कुमार, राम प्रवेश यादव एवं भवेश कुमार शामिल गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक के छोटे भाई  किशोर कुमार सिंह आर्मी के जवान हैं।


बड़े बेटे की हुई मौत 
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सभी लोग मृतक कौशल कुमार सिंह के मां के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए सिमरिया गए थे। सिमरिया से मां का दाह संस्कार कर के सभी लोग घर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और जयमंगला गढ़ के समीप एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कौशल कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक के छोटे भाई सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आननफानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

मां का दाह संस्कार कर लौटने के दौरान पेड़ से टकराई कार 
घटना के संबंध में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया है कि मृतक अपने मां का दाह संस्कार सिमरिया में करके अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी मंझौल स्थित जयमंगला गढ़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।