सहरसा के बटराहा मोहल्ले में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में तीन बाइक चोरी की घटना सामने आई है। हाल ही में, कृष्णा नगर वार्ड 36 में एक युवक की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रांजल कुमार की बाइक उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें एक अज्ञात चोर मास्टर चाबी से बाइक को अनलॉक करके ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
ये सभी चोरी नगर पुलिस चौकी-2 से सिर्फ कुछ कदमों की दूरी पर हुई है। चौकी की स्थापना क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए की गई थी, लेकिन चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। टीओपी प्रभारी सनोज वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी खुलने के बाद भी अपराध में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने चिंता जताई है कि दिन के उजाले में होने वाली इन चोरियों से आम लोगों में डर का माहौल है। पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
