Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/हवाई अड्डा मोड़ पर बीएड स्टूडेंट से मोबाइल-रुपए की छिनतई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 10, 2025

SAHARSA/हवाई अड्डा मोड़ पर बीएड स्टूडेंट से मोबाइल-रुपए की छिनतई



सहरसा में हवाई अड्डा मोड़ पर लगातार दो दिन में दो स्नैचिंग की घटनाएं सामने आई है। ताजा मामले में गुरुवार शाम को आरएम कॉलेज की 18 साल की बीएड छात्रा आशा कुमारी से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल, कपड़े और 4,500 रुपए छीन लिए।


घटना उस समय हुई जब आशा कॉलेज से लौटते समय सहरसा बाजार में कपड़े खरीदने गई थी। रेलवे ढाला पर जाम के कारण देर हो जाने पर वह साइकिल से हवाई अड्डा मार्ग से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने उनके साइकिल में रखे बैग और मोबाइल को छीनकर फरार हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इससे पहले बुधवार को भी इसी स्थान पर मेला देखकर लौट रही एक महिला के साथ छिनतई की घटना हुई थी। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।