पूर्व वार्ड पार्षद का आरोप बेबुनियाद एवं निराधार
रिपोर्ट :-रामानंद कुमार
मधेपुरा । नगर परिषद के राजद नगर निकाय जिला अध्यक्ष व वार्ड 02 वार्ड पार्षद पुत्र धीरेन्द्र यादव ने पूर्व पार्षद विनीता भारती द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद एवं निराधार बताया है। पत्रकार को संबोधित करते हुए हुए उन्होंने कहा कि दरअसल विकास की लहर से घबराकर पूर्व पार्षद कुमारी विनीता भारती जी अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं। वार्ड पार्षद पुत्र धीरेन्द्र यादव ने कहा कि नगर परिषद के कार्यो में कोई घोटाला या अनियमितता नहीं हुई है। किसी पर बिना सबूत के आरोप लगाना कही से उचित नही है,वरीय पदाधिकारी द्वारा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच करा ले। पार्षद पुत्र ने यह भी कहा कि विकास कार्य को नप क्षेत्र की जनता देख रही है। उन्होंने अपने वार्डो पर विकास नहीं विनाश का आरोप लगने पर कहाँ की में उनसे कहना चाहता हूँ कि यह मेरे रहते संभव नहीं है। आप काम को देख ले काम बोलता है,कितना अच्छा विकास हो रहे है और तमाम जनता ख़ुश है धीरेन्द्र यादव ने कहा कि दरअसल नप चुनाव में शिकस्त खाने के बाद विनीता जी द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है। जो बेबुनियाद और निराधार है।
