Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/विषहरी मंदिर से लाखों के आभूषण की चोरी:सहरसा में चोरों ने 2 दिन में दो मंदिरों को बनाया निशाना - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 10, 2025

SAHARSA/विषहरी मंदिर से लाखों के आभूषण की चोरी:सहरसा में चोरों ने 2 दिन में दो मंदिरों को बनाया निशाना


सहरसा में चोरों ने दो दिनों में दो मंदिरों को निशाना बनाया है। बता दें की पतरघट थाना क्षेत्र के कपसिया गांव स्थित विषहरी मंदिर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने माता की मूर्ति से चांदी का मुकुट और सोने का नथिया की चोरी कर लिया। चोरी किए गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।


शुक्रवार को मंदिर के पुजारी ने मूर्ति पर आभूषण गायब पाए। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पतरघट पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंच गई। बता दे की इससे पहले इसी गांव के जीवछ महारानी मंदिर में भी चोरी हुई थी।

जांच में जुटी पुलिस

पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश जारी है। लगातार हो रही मंदिरों में चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।