देर रात्रि लोगो के बीच पहुंची मेडिकल कॉलेज कोमल कुमारी, मरीजों के परेशानी देख छलके आंशु
रिपोर्ट :-रामानंद कुमार मधेपुरा
मधेपुरा :-शहर लगातार कम होते तापमान को देखते हुए नया सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इसके तहत फाउंडेशन अध्यक्ष कोमल कुमारी पति डॉक्टर अनुराग के साथ मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और मंदिर परिसर में कंबल वितरित की ।
देर रात के समय ठंड से ठिठुरते गरीब मरीज, असहाय व निर्धन लोगों के बीच पहुंचे समाजसेवी कोमल कुमारी ने अपने साथियों के साथ जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण की । ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए और संस्था के लोगों का धन्यवाद किया। लोगों ने संस्था की पहल की सराहना की। डॉक्टर अनुराग ने कम्बल वितरण के साथ लोगों को ठंड से बचाव को लेकर भी जागरूक किया और कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
नया सवेरा फेडरेशन अध्यक्ष कोमल कुमारी ने बताई कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे़ न हों, उनके लिए कम्बल वरदान के समान है।
डॉक्टर अनुराग ने कहा कि ऐसा करके काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है, नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जनमानस के कल्याण के लिए कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।
