मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में हुई छिनतई के दौरान गोलीबारी मामले में पुलिस ने 3 बदमाश को गिरफ्तार किया है। दरअसल रविवार की दोपहर ईटहरी से दिग्घी जाने वाली सड़क पर बाइक छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
मामले में SP संदीप सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर दिग्घी-इटहरी रोड उपवितरणी नहर के समीप बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। जिसमें मुख्य शूटर समेत अन्य दो बदमाशों की गिरफ्तारी दिग्घी गांव के ही शंकर चौक के पास बांसबाड़ी से कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिंगयान रानीपट्टी निवासी मो. छोटू (21), सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मोतीबारी वार्ड 11 निवासी आनंद राज (22) तथा बिहारीगंज निवासी रूपेश कुमार (23) के रूप में की गई।
SP संदीप सिंह ने बताया कि इन बदमाशों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। गौरतलब है कि 29 दिसंबर को करीब एक बजे दिग्घी-इटहरी रोड उपवितरणी नहर के समीप बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के दिबरा बाजार वार्ड 8 के मंजन मंडल रविवार अपने भतीजी आंचल के साथ बाइक से मुरलीगंज जा रहा था।
इसी क्रम में नहर से करीब 200 मीटर पश्चिम बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट करने के नीयत से उन्हें रोक कर बाइक की चाबी छीनने लगे। मंजन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। जो मंजन मंडल के दांए कंधे के नीचे लग गई। हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आते देख बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी टीम में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, दरोगा अजय कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार आदि शामिल थे।
