Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa Jay Jha News:सारेगामापा के पार्टिसिपेंट जय झा का सहरसा में स्वागत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 5, 2024

Saharsa Jay Jha News:सारेगामापा के पार्टिसिपेंट जय झा का सहरसा में स्वागत


सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर गुरुवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। शो सारेगामापा के मंच पर अपनी गायकी से संपूर्ण कोसी का नाम रोशन करने वाले जय झा का उनके घर वापसी पर भव्य स्वागत किया गया। सहरसा के सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत रहुआ-रामपुर निवासी जय झा पटना-सहरसा इंटरसिटी ट्रेन से पहुंचे। उनके साथ माता-पिता भी मौजूद थे।

स्टेशन पर सैकड़ों की भीड़ जय झा की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। फूल-मालाओं से लादकर प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। हर कोई अपने मोबाइल में इस खास पल को कैद करने के लिए उत्साहित नज़र आया।

प्रशंसकों का उमड़ा सैलाब

गायक जय झा जैसे ही ट्रेन से उतरे, स्टेशन परिसर 'जय झा जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा। युवा, बुजुर्ग और बच्चे, सभी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जय झा के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ ने माहौल को और खास बना दिया।

बाजार में हुआ सम्मान समारोह

ट्रेन से पहुंचने के बाद जय झा का मुख्य बाजार स्थित लिबास बाजार में पाग और चादर पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान स्थानीय व्यवसायी शैलेश कुमार और जदयू नेता ललन कुमार ने जय झा को सिमरी बख्तियारपुर की शान बताया। शैलेश कुमार ने कहा, "जय झा ने अपनी प्रतिभा से हमारे क्षेत्र का नाम देश-विदेश में रोशन किया है।"

घर लौटने पर जय झा की खुशी

स्टेशन और बाजार में मिले जबरदस्त प्यार के बाद जय झा ने कहा, "यह मेरे लिए भावुक और गर्व का पल है। खपरैल वाले घर से सारेगामापा तक का सफर आप सभी के आशीर्वाद और प्यार से ही संभव हुआ है।" उन्होंने आगे कहा कि सिमरी बख्तियारपुर से उनका पुराना नाता है, जो जीवनभर रहेगा। इस मौके पर जय के पिता जटेश कुमार और मां देवता देवी ने भी लोगों का धन्यवाद दिया।