Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा में ADM के खिलाफ युवा राजद ने किया प्रदर्शन, जलाया पुतला - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 5, 2024

मधेपुरा में ADM के खिलाफ युवा राजद ने किया प्रदर्शन, जलाया पुतला


मधेपुरा: मधेपुरा में बैडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम के द्वारा एक खिलाड़ी के पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपी एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा के विरोध में अब राजद भी उतर गई है। गुरुवार को युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा बस स्टैंड के समीप बीपी मंडल चौक पर एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा का पुतला फूंका।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीएम तरणजोत सिंह पर एडीएम को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि जिला प्रशासन जान बुझ कर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। आरोपी एडीएम पर अगर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो युवा राजद आम लोगों के साथ एक बार फिर सड़क पर उतरेगी और चक्का जाम करेगी।

विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा राजद के जिलाध्यक्ष मंजेश कुमार ने कहा कि मधेपुरा के तानाशाह एडीएम को सरकार शीघ्र निलंबित करे‌। अगर एडीएम के विरुद्ध जल्द कार्रवाई नहीं कि गयी तो राजद चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी, जरूरत पड़ी तो पुरे जिले में चक्का जाम भी किया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो सामने आई थी जिसमें एडीएम ने एक खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और उसका रैकेट भी तोड़ दिया था।