Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव:सहरसा में 3 दिन पहले हुई थी शादी, पिता बोले- टेंशन में नहीं था बेटा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 14, 2024

SAHARSA/रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव:सहरसा में 3 दिन पहले हुई थी शादी, पिता बोले- टेंशन में नहीं था बेटा


रेलवे ट्रैक से युवक का शव मिला है।

सहरसा में शनिवार को सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पटरी के बगल से एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मृतक की पहचान गाजो मुखिया के बेटे ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है, ये सहरसा के मोहनपुर पंचायत के दुधेला गांव के चाबी टोला का रहने वाला है। इसकी शादी सौरबाजर थाना क्षेत्र के समदा स्थित महेशपुर गांव में 11 दिसंबर को हुई थी और आज चौठारी था। सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा कि युवक का सिर फटा हुआ था और रेलवे ट्रैक के बगल में पड़ा हुआ था। उसको बाद लोगों को सूचना मिली।

 - Dainik Bhaskar

टेंशन में नहीं था युवक

मृतक के पिताजी गाजो मुखिया ने बताया कि 11 तारीख को मेरे बेटे की शादी मोहनपुर पंचायत के दुधेला गांव में दोनों पक्षों के राजा मंदी से खुशी से हुई थी। किसी तरह का कोई टेंशन नहीं था। रात में हम लोग खाना खाकर सो गये। सुबह में तकरीबन 4 बजे निकला था और 5 बजे हम सत्संग पर बैठे थे । अचानक कैसे ये घटना घटी, ये पता नहीं चल पा रहा है। जबकि किसी प्रकार का कोई टेंशन नहीं हुआ था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सोनवर्षा कचहरी थाना के थानाध्यक्ष अंजली भारती ने कहा कि युवक का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर पॉइंट पर जांच कर रही है।