Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा में IDBI बैंक का बजा अलार्म: शाखा खोलने पर हुई फॉल्ट की जानकारी, सुबह में भी बजा था हूटर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 5, 2024

सहरसा में IDBI बैंक का बजा अलार्म: शाखा खोलने पर हुई फॉल्ट की जानकारी, सुबह में भी बजा था हूटर


सहरसा जिला मुख्यालय के कहरा ब्लॉक रोड स्थित IDBI बैंक के शाखा में बुधवार की रात अचानक अलार्म बजने लगा। इससे आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीओपी टू की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बैंककर्मी से संपर्क किया।

इसके बाद बैंक के ऑपरेशन मैनेजर अभिमन्यु कुमार और मो.मेराज मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बैंक शाखा को खोल कर जांच की गई। बैंक शाखा के अंदर सब कुछ सामान्य था। जांच के दौरान अलार्म में फॉल्ट की बात सामने आई है।

दिन में भी बजा था फॉल्ट अलार्म

बैंक के ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि दिन में भी फॉल्ट हुई थी। जिसकी शिकायत की गई है, जल्द ही दुरुस्त करा लिया जाएगा।

आईडीबीआई बैंक में बजा फॉल्ट अलार्म। - Dainik Bhaskar
आईडीबीआई बैंक में बजा फॉल्ट अलार्म।

पुलिस ने संपर्क नंबर देने का दिया निर्देश

पुलिस कर्मियों ने बताया कि बैंक शाखा के बाहर किसी भी कर्मी का मोबाइल नंबर भी नहीं था। जिसके कारण कुछ देर संपर्क करने में काफी परेशानी हुई। पुलिस कर्मियों ने बैंक कर्मी से एटीएम और बैंक शाखा के बाहर संपर्क नंबर देने का निर्देश दिया। साथ ही अलार्म सिस्टम को दुरुस्त करने की भी बात कही।

ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि पहले बैंक और एटीएम में रात में भी गार्ड रहता था। लेकिन बैंक के उच्चाधिकारी के निर्देश पर उसे हटा दिया गया है। बता दें कि बैंक शाखा के नीचे गैस एजेंसी का कार्यालय भी है।