Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/कमरे में मुखिया, बिस्तर पर लड़की, एक-दूसरे से ऐसे लिपटे थे, लोगों ने बंद कर ली आंख - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 12, 2024

BIHAR/कमरे में मुखिया, बिस्तर पर लड़की, एक-दूसरे से ऐसे लिपटे थे, लोगों ने बंद कर ली आंख


मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढणी प्रखंड के सोनबरसा पंचायत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुखिया का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में मुखिया किसी लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए नजर आ रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नकोशी लाइव नहीं करता है. मुखिया पर आरोप है कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले महिलाओं को अपना शिकार बनाता था.

राज्य सरकार के पंचायती राज्य मंत्री केदार गुप्ता के ही विधानसभा क्षेत्र के एक मुखिया का गंदा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि मुखिया पंचायत के अलग-अलग योजनाओं का लाभ देने के लिए महिलाओं को बुलाता है और उनका शारीरिक शोषण करता है.


दावा किया जा रहा है कि मुखिया मोहम्मद गुलाम रसूल अंसारी महिलाओं के साथ ऐसी गंदी हरकतें करता है. मुखिया का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब गुलाम रसूल अंसारी का वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी मुखिया का वीडियो वायरल हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि क्या मुखिया के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई होगी या नहीं.