Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/छात्र राजद के जिला प्रवक्ता बने दिलखुश पासवान,कार्यकर्ताओं में हर्ष - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 24, 2024

SAHARSA/छात्र राजद के जिला प्रवक्ता बने दिलखुश पासवान,कार्यकर्ताओं में हर्ष



राजद के प्रदेश महासचिव सह जिप उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव के आवास पर जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट की अध्यक्षता में छात्र राजद की बैठक रविवार को आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष धीरज ने कहा कि बड़ी ख़ुशी की बात है कि हमारे छात्र राजद के परिवार में लगातार नए साथी जुड़ रहे हैं।
हमलोग छात्र हित के सवाल को तरजीह दे रहे हैं इसी का परिणाम है कि आज हमलोगो के साथ क्रन्तिकारी साथी बड़े भाई पूर्व प्रत्याशी सोनवर्षा विधानसभा प्रांजल रंजन कुमार उर्फ दिलखुश पासवान छात्र राजद में शामिल हुए हैं। इनके आने से छात्र राजद को काफी मजबूती मिलेगी क्योंकि इनको राजनितिक रूप से काफी लम्बा अनुभव हैं।

इस बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री व मधेपुरा सदर विधायक चंद्रशेखर यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में काफी कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं लेकिन उन सभी से झूझते हुए हमलोगो को अपने और समाज में अमन चैन ओर शांति कायम रहे इसके लिए भी लड़ाई लड़ना होगा।प्रदेश महासचिव धीरेन्द्र यादव ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी।

विस्तार के क्रम में छात्र जिला प्रवक्ता के रूप में दिलखुश पासवान, सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सौरभ कुमार,एम एल टी कॉलेज अध्यक्ष के रूप में आकाशदीप कुमार, आर एम कॉलेज अध्यक्ष के रूप में राजा कुमार शर्मा, महिषी विधानसभा अध्यक्ष आदर्श कुमार, जिला सचिव के रूप में बॉबी ठाकुर,दिलखुश कुमार को बनाया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से अमर कुमार, राजू कुमार, प्रिंस कुमार, रंजय कुमार,आशुतोष कुमार, अमन कुमार, मुरारी कुमार, रंजीत कुमार, विकाश सुन्दर शर्मा, अभिषेक कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रुपेश कुमार,सुभाष कुमार, रमेश कुमार, सोनू कुमार, अजित कुमार, दीपक कुमार, आलोक कुमार, कौशल कुमार व अन्य मौजूद थे।