सहरसा के स्टेडियम के पास आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मौके पर प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, पूर्व विधायक अरुण यादव, प्रदेश महासचिव धीरेन्द्र यादव, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर मौजूद रहे। वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया ने कहा कि सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जा रही है और आज मुख्य रूप से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सदन में आवाज उठा रहे है। जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि डॉ भीम राव अंबेडकर ने कहा है कि जिस समाज की जितनी भागीदारी है, उसको उतना आरक्षण मिले। महागठबंधन की सरकार में नीतीश के नेतृत्व में ही सूबे में जनगणना करवाया गया था। राजद जिला अध्यक्ष मो ताहिर ने कहा कि जाति जनगणना के सर्वे पर 500 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है।