Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:राजद के कार्यकर्ताओें ने मनाया स्थापना दिवस - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, July 6, 2024

SAHARSA:राजद के कार्यकर्ताओें ने मनाया स्थापना दिवस


सहरसा
जिला राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केक काटकर पार्टी का 28 वां स्थापना दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी को पार्टी के विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से तैयारी करने का निर्णय लिया । मौके पर पूर्व विधायक अरुण यादव , प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, प्रधान महासचिव गोविंद दास तांती, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष तंजीम अहमद, जिला महासचिव नाथेश्वर यादव, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भीम भारती, जिला प्रवक्ता जावेद अनवर, जगलाल सादा, छात्र जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, राजकुमारी देवी, प्रखंड अध्यक्ष सतीश शाह, विकाश सुंदर तांती, लालटू यादव, भावेश सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृषमोहन चौधरी, कैलाश पंजयार, शिवकांत शर्मा, रंजय कुमार, मो अरशद, विकाश यादव, भावेश भारत, सिकेन यादव, राहुल कुमार शर्मा सहित अन्य राजद पदाधिकारी मौजूद थे.