Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा में सभी छोटे-बड़े पुल का भौतिक निरीक्षण करेंगे इंजीनियर:DM ने NH और पथ प्रमंडल की बैठक में दिए निर्देश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, July 6, 2024

मधेपुरा में सभी छोटे-बड़े पुल का भौतिक निरीक्षण करेंगे इंजीनियर:DM ने NH और पथ प्रमंडल की बैठक में दिए निर्देश


जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में शुक्रवार को DM विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में NH-106, NH-107, आरसीडी मधेपुरा, उदाकिशुनगंज और पथ प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक की गई।

डीएम ने सभी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने NH-106 के कार्यपालक अभियंता पैकेज-1 और उनके टीम को श्रावणी मेला से पूर्व सिंहेश्वर NH-106 के दोनों तरफ निर्माण कराए जा रहे नाला निर्माण का कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।साथ ही मेडिकल कॉलेज से बीपी मंडल चौक तक NH-106 के दोनों तरफ निर्माण कराए गए नाला में छूटे हुए नाला का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने परियोजना निदेशक NH-106 पैकेज-2 को उदाकिशुनगंज (फुलौत चौक) से फुलौत तक सभी बड़े एवं छोटे ब्रिज का कार्य जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता को मुरलीगंज से बिहारीगंज के बीच SH-91 में क्षतिग्रस्त और बने गड्ढे को अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।

 - Dainik Bhaskar

समीक्षा के क्रम में बैठक में उपस्थित सभी कार्यपालक अभियंता, परियोजना निदेशक और उनके टीम को सभी छोटे-बड़े पुल का भौतिक सत्यापन और उसके मजबूती की जांच कराने और जहां भी आवश्यकता हो उसके रख-रखाव के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त परियोजना निदेशक NH-107 पैकेज-1 एवं 2 को महेशखूंट सहरसा, मधपुरा-पूर्णिया तक में मधेपुरा जिला के अंतर्गत NH-107 के अन्तर्गत निर्माण कराए जा रहे आरओबी एवं रोड को समय सीमा के अनुसार पूर्ण कराने का निर्देश दिया।