सहरसा सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज जारी, देसी कट्टा-बाइक जब्त
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा आम गाछी में सोमवार को आपसी विवाद में 18 साल के युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। गोली युवक के पैर के तलवे में लगी है। आनन-फानन में परिजन ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां जख्मी युवक इलाजरत है।
वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम परवेज आलम है। इसकी उम्र तकरीबन 18 साल है और बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव वार्ड नंबर-7 का रहने वाला बताया जा रहा है।
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
युवक आज सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव स्थित अपने आम गाछी में बैठा हुआ था। इसी दौरान संतोष यादव नामक व्यक्ति आम बगीचा पहुंचा और जबरदस्ती तोड़ने लगा। इसका युवक ने विरोध किया।
इसी बात को लेकर संतोष यादव नाम के व्यक्ति ने गोली चला दी। यह गोली युवक के पैर के एड़ी में लग गई। सूचना मिलते ही परिजन आम गाछी पहुंचकर जख्मी को लेकर सदर अस्पताल आए।जहां जख्मी इलाजरत है।
मामले की जांच जारी
वहीं, जख्मी के पिता मोहम्मद सलीम ने घटना को लेकर बताया कि हम अपने गाछी से सोनवर्षा राज आढ़त चले गए थे। उसी दौरान संतोष यादव नमक बदमाश मेरे आम गाछी आया और मेरे बच्चे के साथ पैसा को लेकर छीन झपट करने लगे और बोला पैसा लाओ, बच्चे ने कहा कि पैसे नहीं है, पापा के पास है।
इसी बात पर गोली भी चला दिया गया। वहीं, बनमा इटहरी थाना अध्य्क्ष ज्योतिष कुमार ने गोली वाले मामले को लेकर बताया कि जख्मी युवक मेरे ही थाना क्षेत्र का रहने वाला है। लेकिन, घटना मेरे थाना क्षेत्र का नहीं है।
घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है। सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि घटना मेरे ही थाना क्षेत्र का है। पब्लिक ने एक देसी कट्टा और एक बाइक सुपुर्द किया है। पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा गया है। जांच की जा रही है।