Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, July 4, 2024

MADHEPURA/मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या



मधेपुरा में गुरुवार की शाम एक पोस्टमास्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है। मृतक की पहचान कुंजौड़ी पंचायत के बजराहा निवासी स्व.रासबिहारी मंडल के बेटे शिवरतन मंडल(55) के रूप में हुई है। घटना आलमनगर थाना के बजराहा रोड की है।


घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। देर शाम तक ग्रामीण पुलिस के वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने और हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर वासुदेव राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साए ग्रामीण और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गए। लेकिन किसी ने एक न सुनी। हालांकि, शाम 6.30 बजे पहुंचे SDM एसजेड हसन के समझाने पर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने दिया। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पत्नी निर्मला देवी बेहोश हो गई। परिजन और आसपास भी महिलाएं उन्हें संभालने में जुटी है।

सीने में गोली मार की हत्या

घटना के बारे में बताया गया कि शिवरतन मंगल अपने पंचायत बजरहा के ब्रांच पोस्टमास्टर थे। गुरुवार को वे हर दिन आलनगर मुख्य पोस्ट ऑफिस जाने के लिए निकले थे। घर से महज 2KM आगे बढ़ने पर अटगामा टोला और कुम्हरा बासा के पास बाइक सवार अपराधियों ने पहले बाइक में टक्कर मारा। टक्कर के बाद नीचे गिरते ही पोस्टमास्टर के सीने में गोली मारी, फिर धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधी बजराहा ही ओर ही फरार हो गए।
आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि पोस्टमास्टर शिवरतन मंडल की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास और मामले की छानबीन की जा रही है।