सहरसा:- अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में 3 जुलाई से 16 जुलाई तक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिस जॉब कैंप में आकर आप भी आवेदन कर सकते हैं. दरअसल श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा के द्वारा SIS Ltd Training centre Muzaffarpur के द्वारा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड हेतु 275 रिक्तियां अधिसूचित की गई है.
इतनी उम्र अनिवार्ययोग्यता की बात करें, तो इसमें 19 से 40 वर्ष तक उम्र की सीमा तय की गई है. साथ ही सुरक्षा गार्ड की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास के साथ ही सीआईटी और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. कार्य क्षेत्र पूरा भारत होगा और इसमें सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें मासिक वेतन मानदेय CIT के लिए 15000-25000, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 16500-25000, और सुरक्षा गार्ड के लिए 18000-25000 रुपए है, जिसका आयोजन प्रखंडवार किया जाना है.
इस तारीख में यहां लगेगा जॉब कैंप
जिले के विभिन्न प्रखंडों में 3 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रखंड वार जॉब कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें 03.07.2024 को कहरा प्रखंड कार्यालय परिसर में जॉब कैंप लगाया जाएगा. वही 04.07.24 को सत्तर कटैया, 05.07.24 को नौहट्टा, 06.07.24 को महिषी, 10.07.24 को सोनवर्षा, 11.07.24 को सौरबाजार, 12.07.24 को पतरघट, 13.07.24 को सिमरी बख्तियारपुर, 15.07.24 को सलखुआ, 16.07.24 को बनमाईटहरी में कैंप का आयोजन किया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी सुमित कुमार ने लोकल18 को बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. ऐसे बेरोजगार युवा, जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, वे निर्धारित तारीख में अपने अपने प्रखंड में आकर इस जॉब कैंप में आवेदन कर सकते हैं.