नेशनल डॉक्टर्स डे धूमधाम से आयुष नर्सिंग होम में मनाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट :-रामानंद कुमार मधेपुरा
मधेपुरा :-नेशनल डॉक्टर्स डे पर आयुष नर्सिंग होम न्यू बाय पास रोड के संचालक सह डॉक्टर मनीष कुमार ने आयुष नर्सिंग होम पहुँचकर वहाँ उपस्थित डॉक्टर्स को सम्मानित किया !
डॉक्टर मनीष कुमार ने कहा की
जिस पर हमें विश्वास होता है कि यह मरीज को मौत की गोद से निकालकर दोबारा मरीज जिंदगी देता . स्वास्थ्य और उपचार के प्रति डॉक्टरों की अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका आभार व्यक्त करने का यह एक खास अवसर है. यह खास दिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के योगदान का सम्मान करता है साथ ही उनके निस्वार्थ भाव से लोगों को ठीक करने. उन्हें आराम देने और जीवन बचाने के लिए धन्यवाद करता है. चाहे वह रेगुलर चेकअप हो या किसी की जान बचाने के लिए कि गई सर्जरी, डॉक्टर हमेशा मरीज के देखभाल के लिए मौजूद रहते हैं.
नेशनल डॉक्टर्स डे' हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है. यह हर साल इसलिए मनाया जाता है ताकि समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और योगदान का सम्मान किया जा सके.
संसार में डॉक्टर की एक ऐसा शख्स है,
जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो डॉक्टर को आस भरी नजर से देखता है
जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है मैं हर साल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मानित करता हूँ ओर पुनः आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर को सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहा हूँ !