Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, रात में सोते वक्त जहरीले सांप ने डंसा था - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, June 30, 2024

मधेपुरा में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, रात में सोते वक्त जहरीले सांप ने डंसा था



जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में सर्पदंश के शिकार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान शनिवार की रात अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान सकरपुरा वार्ड संख्या-9 निवासी बजरंग साह (47) के रूप में हुई है।
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने बताया कि 28 जून की रात बजरंग साह अपने आंगन में सोए हुए थे। रात करीब 12 बजे एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। नींद खुलने पर उन्होंने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। आनन-फानन में उसे मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर मिशन अस्पताल पहुंचे। जहां लगभग 24 घंटे भर्ती रहने के बाद शनिवार की रात करीब दो बजे बजरंग साह ने दम तोड़ दिया।

मृतक के बेटे बादल कुमार ने बताया कि मौत के बाद शव को लेकर वे लोग अपने गांव चले गए। इसकी जानकारी भर्राही थाना को दी गई। सूचना मिलने पर भर्राही थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि बजरंग साह की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि एक बेटी और दोनों बेटों की शादी होनी बाकी है। वहीं, बजरंग साह की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। पत्नी और बेटे-बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर में वह अकेला कमाने वाला आदमी था। भर्राही थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।