पप्पू मेहता की रिपोर्ट:छातापुर प्रखण्ड के
घिवहा एबं करहवना संकुल के पूर्व संकुल समन्वयक व सेवानिवृत्त हेडमास्टर शैलेन्द्र सिंह का बीआरसी छातापुर से घर जाने के क्रम में बुधबार की संध्या 7 बजे रोड दुघर्टना में मौत हो गयी थी।वह मानगंज पछिम वार्ड 6 के रहने बाले थे। तथा पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे।वे काफी मिलनसार व अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ थे।उनके मौत के खबर सुनकर छातापुर शिक्षको में शोक की लहर है।बताया जाता का की बीआरसी छातापुर से घर जाने के क्रम में अज्ञात वाहन के टक्कर मार दिया था जिससे उनकी मौत हो गयी।इधर शुक्रवार को प्राथिमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया बिद्यालय स्कूल के छात्रों व शिक्षको द्वारा बिद्यालय प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया।तथा 2 मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति हेतु ईस्वर से प्रार्थना किया तथा श्रधांजलि अर्पित किया।मौके पर एचएम कंचन कुमारी फैज अहमद,पिंकी कुमारी चंचल कुमारी आदि मौजूद थे।